हमसफर स्पेशल ट्रेन में अब यात्री की कमी नहीं

हमसफर स्पेशल में अब यात्री की कमी नहीं

-सोमवार को भी खुल रहा कोच, 282 यात्री हुए रवाना

-पैसेंजर ट्रेन गोड्डा से न चलने से लोग मायूस, जल्द परिचालन की मांग

गोड्डा।

गोड्डा से नई दिल्ली तक चलने वाली हमसफर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन में अब यात्री की कमी नहीं हो रही है। रेलवे को भी कोरोना संक्रमण के बाद यात्री बढ़ने से फायदा हो रहा है व अब यात्री की कोई कमी नहीं रह गई है। सोमवार को भी हमसफर स्पेशल अपने तय समय पर गोड्डा दिल्ली के लिए रवाना हुई। गोड्डा से 282 यात्री रवाना हुए जबकि भागलपुर तक 523 यात्री ने टिकट बुक कराया गया व विभिन्न स्टेशन से दिल्ली तक पूरी ट्रेन में सारे टिकट बुक हो गये। रेलवे के मुताबिक 1225 टिकट बुक हुए।

18 कोच वाली इस ट्रेन में लगभग 1250 सीट की उपलब्धता रहती है। जहां पिछले दो बार सारे टिकट बिक रहे है व नई ट्रेन से रेलवे को मुनाफा हो रहा है। वही दूसरी ओर गोड्डा से दिल्ली तक चलनेवाली ट्रेन के गोड्डा से खुलने से लोगों मे ंभी खुशी है। इसके साथ ही लोग चाहते है गोड्डा से रांची के लिए कम से कम एक ट्रेन चले जो दुमका इंटरसिटी वनांचल हो सकता है व दुमका पैसेंजर ट्रेन व भागलपुर मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन को पोड़ैयाहाट से गोड्डा तक विस्तार किया जाय।

लेकिन इस मामले रेलवे बोर्ड व मालदा डिवीजन सुस्त पड़ा हुआ है जिसके कारण पैसेंजर ट्रक को तीन माह में भी गोड्डा तक विस्तार नहीं हो पाया जबकि गोड्डा रांची ट्रेन कम खुलेगा इसका अता पता भी नहीं है। इधर सांसद डा. निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए है अब पोड़ैयाहाट से गोड्डा दोनों पैसेंजर ट्रेन का आनेवाले दिनों में विस्तार होगा वही अन्य ट्रेन को लेकर भी बात चल रही है।

वही कहा कि रेलवे स्टेशन एक और रेल पटरी व प्लेटफार्म बनना है जिसपर काम चल रहा है इसके बाद और सुविधा बढ़ेगी। मालूम हो कि हमसफर ट्रेन की सबसे पहले घोषणा सांसद ने ही की थी जहां घोषणा अमल हुई व पहली ट्रेन हमसफर ही चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?