पुण्य तिथि पर याद किए गए मशहूर अदाकार सुशांत सिंह राजपूत

पुण्य तिथि पर याद किए गए मशहूर अदाकार सुशांत सिंह राजपूत

-Sushant Singh Rajput First Death Anniversary: सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, डांस में भी माहिर थे सुशांत, Madhuri Dixit और Aishwarya Rai जैसी सुंदरियों साथ थिरकाए हैं कद

आज दिवंग्त एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी है। फैंस को तो अब तक यकीन नहीं होता कि उनका फेवरेट सितारा अब इस दुनिया में नहीं है। बॉलीवुड में जाने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी जगत में कई साल काम किया था। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत अच्छे दोस्त बनाए थे। सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पवित्र रिश्ता जैसे शो से घर घर में पहचाने जाने लगे थे सुशांत।

बहुत कम समय में लोगों के बीच बनाई जगह

बहुत कम समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल से अलग छाप छोड़ी. लोग उन्हें दूसरा शाहरुख खान तक बुलाने लगे थे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Dance) माहिर डांसर के रूप में भी विख्यात थे.

डांसिंग में भी माहिर थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत ना केवल एक्टिंग में बल्की वो अपनी डांसिंग के कारण भी जाने जाते थे. उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम किया है. 2006 में रिलीज सुपरहिट फिल्म धूम 2 के टाइटल सांन्ग में वो ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन के पिछे बैकग्राउंड में नजर आ चुके हैं.

सुशांत सिंह राजपूत और माधुरी दीक्षित

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में फिल्म ‘काय पो चे’ से कदम रखा था और इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘एम.एस धोनी’ जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में भी दिखाई दिए. सुशांत सिंह राजपूत को धोनी की बायोपिक से सबसे ज्यादा पहचान मिली.

माधुरी दीक्षित के साथ भी सुशांत ने थिरकाए हैं कदम

सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो सबका खूब ध्यान खींच था, जिसमें वह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के गाने ‘आंखों में तेरी’ पर डांस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत का डांस तो लाजवाब है ही, साथ ही एक्टर का अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत का डांस देख माधुरी दीक्षित भी उनसे इम्प्रेस हो जाती हैं.

इन फिल्मों में नजर आए थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बॉलीवुड में फिल्म ‘काय पो चे’ से कदम रखा था और इसके बाद वह ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘एम.एस धोनी’ जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में भी दिखाई दिए. सुशांत सिंह राजपूत को धोनी की बायोपिक से सबसे ज्यादा पहचान मिली. इसके अलावा सुशांत ने ब्योमकेश बक्शी, राब्ता, सोनचिड़िया जैसी ऑफबीट फिल्मों में भी काम किया था. सुशांत की मौत के बाद जुलाई 2020 को उनकी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेट फॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?