केंद्र से लड़कर राज्य के लिए टीका ला रहे सीएम

केंद्र से लड़कर राज्य के लिए टीका ला रहे सीएम

दुमका।

कोविड महामारी से बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। टीकाकरण से हम खुद को, परिवार को और समाज को सुरक्षित रख सकते है। राज्य में आपकी अपनी सरकार है। सरकार भी सुखदुख में साथ है।

यह बातें झामुमो विधायक बसंत सोरेने ने शनिवार को टीकाकरण के लिए प्रखंड परिसर में आयोजित जनजागरूकता शिविर में कही। शिविर का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने कहा कि इस महामारी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सारी सुविधा देने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से लड़कर राज्यवासियों के लिए टीका ला रहे हैं, परंतु जिस औसत से टीकाकरण होना चाहिए था, वह अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि पड़ोसी राज्य में लोग टीका लेने के लिए तरस रहे है।

उन्होंने मसलिया प्रखंड क्षेत्र की रांगा पंचायत को 85 फीसद तक टीकाकरण होने पर अपनी विधायक निधि से 25 लाख और जिला जिला प्रशासन से भी 25 लाख की योजना देने का एलान किया। कहा कि आनेवाले दिनों में प्रखंड क्षेत्र की जो पंचायत 85 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करेगी, उसे 50 लाख की योजना देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। विधायक ने कहा कि मेरा लक्ष्य है जिले में शत प्रतिशत टीका कराकर इस क्षेत्र में दुमका को देश का पहला जिला बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?