लंबित मामलों कि निष्पादन में लायें तेजी:एसपी
लंबित मामलों कि निष्पादन में लायें तेजी:एसपी
गोड्डा।
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने जिला भर के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी के साथ वर्चुअल क्राइम मीटिंग की। जहां लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई व फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर समीक्षा की गई।
एसपी ने पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिये। एसपी ने सभी थाना प्रभारी को कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई जारी रहनी चाहिए इसके साथ ही फरार चल रहे वारंटी व अपराध कर्मी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए। वही कहा कि गंभीर मामलों में कार्रवाई तेज करते हुए अविलंब अपराधियों कि गिरफ्तारी होनी चाहिए। वही उन्होंने सभी थाना प्रभारी से कहा कि सभी थाना प्रभारी से कहा कि क्षेत्र में बालू,पत्थर कोयला के अवैध खनन व परिवहन पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिये।इसके साथ ही अवैध कार्य में लगे लोग व अपराधिक तत्व पर निरोधात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके साथ ही कोविड को लेकर सरकार जारी गाइडलाइन का सभी थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन के निर्देश दिये गये ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके। सीमावर्ती क्षेत्र में बने चेकनाका पर सघन रूप वाहन जांच के निर्देश दिये गये। वर्चुवल क्राइम मीटिग में दोनों एसडीपीओ व सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी मौजूद थे।