फर्जी तरीके से पैसा निकालने वाले गिरोह के लोग गिरफ्तार
फर्जी तरीके से पैसा निकालने वाले गिरोह के लोग गिरफ्तार
लोहरदगा।
सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी फैजल अंसारी पिता महमुद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फैजल अंसारी प्रज्ञा केंद्र में आने वाले लोगों को संगठित गिरोह बनाकर प्रधानमंत्री आवास, गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाने के नाम पर तथा सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान राशि का लाभ दिलाने का लोभ देकर उनका डुबलीकेंट फिंगरप्रिंट बनाकर उनके खातो से जाली एप्प के माध्यम से राशि गबन करने का काम करता था। सेन्हा थाना में मामले को लेकर थाना कांड संख्या 79/2020 के तहत मामला दर्ज है। इधर गिरोह के सदस्यो द्वारा डुबलीकेंट फिंगरप्रिंट लैपटॉप के माध्यम से बैंक शाखा कें अंदर जाकर इन खाता धारको का खाता में राशि जमा है, उन्हे टारगेट कर गबन किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रियंका मीणा द्वारा जालीसाजी गिरोह के सदस्यो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, पुअनि टींकू सोरेंन, पुअनि अनिता भगत, सअनि रमेश कुमार तिवारी, गोर्वधन तूरी, सहित रिजर्ब बल के जवान शामिल किए गए। छापामारी दल द्वारा जालसाजी गिरोह के फैजल अंसारी उर्फ फैजल अली को गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी स्वीकारोक्ति व्यान में अन्य सात अपराध कर्मियों का नाम बताया। पुलिस ने फैजल अंसारी के निशानदेही पर महबूब अंसारी पिता ताहिर अंसारी, फराज अंसारी पिता इस्माईल अंसारी, इंसाद अंसारी पिता रकीम अंसारी, मुतलीब अंसारी पिता रकीम अंसारी, अनुज कुमार ठाकुर उर्फ गुड्डू पिता अर्जुन ठाकुर, अलतमस राजा पिता इमतीयाज अंसारी सभी सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी एवं लोहरदगा निवासी शकील अहमद पिता बसीर अहमद शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने धोखा धडी करने से संबंधित समान एवं धोखाधडी के पैसे से खरीदा गया मोटरसाईकिल बरामद किया गया। अपराधियों के पास से पुलिस ने डुबलीकेंट फिंगरप्रिंट 33 पिस, लैपटॉप 2 पिस, मोबाईल फोन 4 पिस, एक केटीएम मोटरसाईकिल नम्बर जेएच 01डीभी 5715, पासबुक चार, बायोमैट्रीक मशीन एक, बरामद किया गया। फैजल अंसारी पर सेन्हा थाना के अलावा गुमला जिला में भी मामला दर्ज है। एसपी प्रियंका मीणा ने बताया कि अभियुक्तियों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का खातमा हो गया है। इस तरह के अपराध में अंकूश लगने की संभावना है।