रजिया सुल्ताना BPSC से DSP बनने वाली बिहार की प्रथम मुस्लिम महिला

रजिया सुल्ताना बीपीएससी से डीएसपी बनने वाली बिहार की प्रथम मुस्लिम महिला

पटना।
रिपोर्ट:सिकन्दर

पटना गोपालगंज के हथुआ के रतनचक निवासी रजिया सुल्ताना ने बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा में सफल होकर इतिहास रच दिया । उसका चयन डीएसपी में हुआ है । वह बिहार की पहली मुस्लिम महिला है , जो बीपीएससी से डायरेक्ट डीएसपी बनी हैं । इस बार 40 डीएसपी में चार मुस्लिम हैं । कुल 1454 में 98 मुस्लिम कामयाब हुए हैं । कोचिंग जगत से जुड़े डॉ . एम रहमान ने बताया कि बीपीएससी से अबतक बिहार की कोई मुस्लिम महिला डायरेक्ट डीएसपी नहीं बनी थी ।

पहले प्रयास में मिली सफलता

रजिया सुल्ताना ने 2009 में बोकारो से मैट्रिक किया । 2011 में बोकारो से प्लस टू किया और फिर जोधपुर से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक पास किया । 2017 से वह बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

रजिया ने बताया कि पटना में बीपीएससी की कोचिंग हिंदी में होती है , इसलिए वह सहज नहीं थीं । सेल्फ स्टडी की और अंग्रेजी माध्यम में सभी पेपर दिए । उनका सब्जेक्ट श्रम एवं समाज कल्याण था । पटना में नौकरी करते तैयारी हुए पहले ही प्रयास में सफलता पाई । आगे यूपीएससी की तैयारी करने की कोई प्लानिंग नहीं है ।

उनके पिता बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर थे । उनका इंतकाल हो चुका है । सात भाई – बहनों में वह सबसे छोटी हैं । इकलौता भाई एमबीए कर झांसी में एक निजी कंपनी में काम करते हैं । डीएसपी के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल होगी । साथ ही घरेलू हिंसा या महिलाओं के साथ होने वाली वारदात को रोकना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?