साइबर क्राइम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइबर क्राइम अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर।
देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को मिला गुप्त सूचना के आधार पर ६, जून,२०२१ को देवघर जिला के नगर थाना कांड संख्या-१६४/१८, धारा- ४०६/४२० भादवि एवं ६६(B)(C) आईटी एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मुन्ना कुमार मंडल, ग्राम-करनीबाग, थाना कुण्डा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक मोबाइल,दो सिम, पांच एटीएम, एक आधार कार्ड तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
बताया गया है कि इस कांड के वादी संतु दर्वे,सा- केनमनकाठी के द्वारा एक्सिस बैंक में एक संयुक्त खाता खुलवाया गया था।कांड के नामजद अभियुक्त मुन्ना कुमार मंडल भू-अर्जन कार्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से फाइलिंग का काम करता था।
साथ ही पार्ट टाइम डेटा इंटी का काम भी करता था।इसी क्रम में उक्त बैंक के एक कर्मचारी के माध्यम से उसे पता चला कि कांड के वादी द्वारा मोटी रकम अपने खाते में जमा कराया गया है।लालच में आकर इसने एक षड्यंत्र रचा और कांड के वादी को झांसे में लेकर खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त कर युपीआई क्रियेट कर वादी के खाते से विभिन्न खातों में रकम हस्तांतरण कर निकासी कर लिया था।