जिले में अनेकों प्रखंड़ो में मुस्तैदी से चलाया जा रहा है मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान
जिले में अनेकों प्रखंड़ो में मुस्तैदी से चलाया जा रहा है मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान
गोड्डा।
उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड़ो के चौक-चोराहों पर मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट नहीं पहने थे।
इस दौरान गोड्डा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान अभियान चलाया गया। उक्त अभियान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को अत्यंत ही सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर से जब भी निकले ट्रैफिक के नियमों का अवश्य पालन करे साथ ही मास्क का उपयोग अवश्य करें। जिले में जिला प्रशासन के द्वारा मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क , हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रयोग प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क ,हेलमेट के घर से बाहर न निकलें इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है तभी हम कोरोना जैसे भयानक बीमारी का का मुकाबला कर सकेंगे।</strong>
बिना रजिस्ट्रेशन के भी जा सकते हैं टीकाकरण केंद्रों पर:-उपायुक्त
गोड्डा।
उपायुक् गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 18+ आयु वर्ग के सभी लोग बिना रजिस्ट्रेशन के भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। 18+ आयु वर्ग के सभी लोग ऑन स्पॉट चिन्हित किए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर अपने पहचान पत्र वोटर कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज के जरिए रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराएं एवं दूसरों को भी टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें।