एसपी ने समाज से भटककर चली गतिविधि में अंतर्लिप्त दो युवतियों को सम्मान पूर्वक मुख्यधारा में शामिल किया
एसपी ने समाज से भटककर चली गतिविधि में अंतर्लिप्त दो युवतियों को सम्मान पूर्वक मुख्यधारा में शामिल किया
गढ़वा।
जिले के भंडरिया थाना प्रांगण में गढ़वा पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन के सौजन्य से नई सुबह प्रयास पुनर्वास कार्यक्रम के तहत गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने समाज से भटककर चली गतिविधि में अंतर्लिप्त दो युवतियों को सम्मान पूर्वक मुख्यधारा में शामिल किया। इस मौके पर श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि सीआरपीएफ और गढ़वा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि जो समाज के लोग भटक कर नक्सली संगठन में चले गए हैं, वे मुख्यधारा में लौट जांए। इसके लिए सरकार के महत्वकांक्षी योजना नई सुबह प्रयास एवं पुनर्वास कार्यक्रम चला रही है।
सुरक्षा के ख्याल से दोनों युवतियों का परिचय गुप्त रखते हुए, दोनों युवतियों को पढ़ाई करने के लिए कॉपी किताब कलम तथा रोजगार के लिए सिलाई मशीन दिया गया। जबकि उनके माता-पिता को गैस चूल्हा, साड़ी,धोती।