उधार लेता था महंगे सामान, फिर बेचकर हो जाता फरार

उधार लेता था महंगे सामान,फिर बेचकर हो जाता फरार

दुमका।

सीबीआइ अधिकारी बन लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए मुन्ना डोम उर्फ एमके सिंह का पुराना इतिहास रहा है। मसलिया थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि 31 मई को उक्त युवक को सीबीआइ अधिकारी बनकर वाहनों से वसूली करते हुए ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। दो दिन तक उससे पूछताछ की गई। इस क्रम में पता चला कि वह खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर दुकानदारों से महंगे सामान लेता था और प्रेस के कार्ड को सीबीआइ का पहचान पत्र बताकर लोगों से कहता था कि अभी वेतन नहीं आया है। आने पर पैसा दे देगा। सीबीआइ का नाम सुनकर लोग मना भी नहीं कर पाते थे।

मसलिया में किराए में कमरा लेकर लोगों को वह शिकार बना रहा था। पालोजोरी में कई दुकानदार से महंगे सामान उसने खरीदे थे। बताया कि पहले भी आरोपित ऐसा कर चुका है। एक शहर में रहने के दौरान काफी खरीदारी करता और फिर कुछ माह बाद चुपचाप सारा सामान लेकर निकल जाता और फिर बेच दिया करता था। बताया कि वह सही पता नहीं बता रहा है। खुद को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय का रहने वाला बताता है, लेकिन उसके माता पिता मिहिजाम के कानगोई में रहते हैं। पत्नी रिकी देवी की स्कूटी में पुलिस का लोगो लगाकर लोगों को धमकाता था। पत्नी से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह पता गलत बताती रही। मौके पर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा व मनोज करमाली मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?