मछिया-सिमरडा पंचायत में 187 लोगों को लगा टीका

मछिया-सिमरडा पंचायत में 187 लोगों को लगा टीका

गोड्डा।

सदर प्रखंड की विभिन्न जगहों पर बुधवार को शिविर लगाकर कोविड रोधी टीकाकरण किया गया। इस दौरान मछिया- सिमरडा पंचायत के पंचायत सचिवालय व चिलौना स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के अनेक गांवों के 45 प्लस आयु वर्ग के 187 लोगों ने टीके लगवाये। टीकाकरण का शुभारंभ चिलौना केंद्र पर मुखिया पूनम देवी ने टीका लगवाकर किया। कहा कि जबतक शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं होगा तबतक कोरोना जैसी महामारी का खात्मा संभव नहीं है। इसके लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संभव मदद की जा रही है। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने ग्रामीण व महिलाओं से कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आएं और बढ़चढ़कर टीकाकरण शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। टीकाकरण के दौरान पंचायत भवन केन्द्र पर 110 एवं चिलौना उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 77 लोगों ने कोविडरोधी टीके लगवाये । कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम सरिता एवं रूपा टीकाकरण कर रही थी। वहीं र डीलर कौशल किशोर यादव, सेविका उषा देवी, राजश्री देवी, सहायिका पिकी देवी, वार्ड सदस्य भूषण ठाकुर, पंचायत सचिव उत्तम लाहा, स्वयंसेवक अमित कुमार आदि ने अहम भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?