हनवारा चेकनाका पर कोविड -19 की जांच

हनवारा चेकनाका पर कोविड -19 की जांच

गोड्डा।

हनवारा थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार सीमा पर हनवारा चेकनाका के नजदीक मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा झारखंड एवं बिहार से आने जाने वाले करीब दो सौ लोगों की कोरोना जांच की। चेकनाका पर मौजूद आईआरबी के जवानों ने आने जाने वाले लोगों को रोक कर कोरोना जांच कराने के लिए प्रेरित किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के द्वारा भी लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए कहा। लोगों से आग्रह किया गया कि सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगाएं, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए यही एक उपाय है। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। बिना हिचकिचाहट के कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं। अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इस दौरान स्वास्थ्य टीम में देवेंद्र कुमार पंडित विएनपी, एलटी कुमोद कुमार, डोली कुमारी, मीरा कुमारी एएनएम, देवदास कवती, अब्दुल हक एवं अनिल कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?