सीएचसी में 56 लोगों को दिया कोटरोनोरोधी टीका

सीएचसी में 56 लोगों को दिया कोटरोनोरोधी टीका

गोड्डा।

मेहरमा में मंगलवार को एक ओर जहां स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में कोविड-19 संक्रमण से बचने को ले लोगों को टीका दिया गया, वहीं दूसरी ओर मोबाइल टीम के द्वारा सिधाड़ी पंचायत के सिघाड़ी गांव स्थित पंचायत भवन में 45 प्लस उम्र के लोगों को कोरोनारोधी टीकाकरण किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर कौशल कुमार ने बताया कि सिघाड़ी पंचायत भवन में कुल 33 व्यक्तियों को एएनएम नीलिमा प्रिया नीलम मुर्मू एवं रीना कुमारी द्वारा टीका लगाया गया। बीटीटी कृष्णा कुणाल मुख्य रूप से उपस्थित थे, जबकि सीएचओ चांदनी कुमारी द्वारा सभी का ऑनलाइन क्या जा रहा था। सीएचसी केंद्र मेहरमा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविद कुमार सिन्हा की मौजूदगी में एएनएम आकांक्षा प्रिया एवं जीएनएम डैजी कुमारी द्वारा 56 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचने को ले टीका लगाया गया। वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा कुमार अभिषेक सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मेहरमा प्रखंड कोविड-19 टीकाकरण में बीते 31 मई को जारी रिपोर्ट में प्रथम स्थान पर रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि यह सभी के सहयोग का परिणाम है, खास करके उन्होंने मीडिया कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दोनों के संयुक्त प्रयास एवं क्षेत्र के लोगों की जागरूकता के कारण प्रखंड को अव्वल दर्जा प्राप्त हुआ है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने प्रखंड वासियों से आगे भी सहयोग की भावना रखते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन को पालन करते हुए साथ ही टीकाकरण निश्चित रूप से कराने की अपील की है, तभी कोरोना संक्रमण से निजात पा सकते हैं। उन्होंने टीके को सुरक्षित बताते हुए, बिना किसी बहकावे के सभी लोगों को लगाने की अपील की है, ताकि सभी सुरक्षित रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?