घट रही संक्रमण की दर, पांच सौ जांच में मिले छह संक्रमित
घट रही संक्रमण की दर, पांच सौ जांच में मिले छह संक्रमित
गोड्डा।
जिले में संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। पांच सौ सैंपल की जांच में महज छह संक्रमित ही मिले। राहत की एक और बात रही कि लगातार दूसरे दिन किसी की मौत नहीं हुई जबकि रविवार को शहर के सरकंडा इलाके के एक बुजुर्ग की सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में मौत हो गई थी। मंगलवार को 23 मरीज स्वस्थ भी हुए। यहां सक्रिय मामले 55 से घट कर 38 हो गए हैं। हालांकि अभी भी लोग मास्क के साथ शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे है। इसके कारण बीते तीन दिनों में कुछ मामले बढ़े थे। जिले की सीमाओं में बने चेकपोस्ट व चौक-चौराहों पर जांच की कार्रवाई लगातार चल रही है। सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना ही होगा। 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। अभी जिले में आठ मरीज ऑक्सीजन बेड पर तो उतने ही मरीज आइसीयू में है वहीं दो मरीज वेंटिलेटर स्पोर्ट पर इलाजरत हैं। जिले में अभी 321 सामान्य बेड, 158 ऑक्सीजन बेड, 60 आइसीयू बेड और पांच वेंटिलेटर बेड खाली हैं। सरकारी कोविड सेंटर सिकटिया में एक भी बेड पर मरीज नहीं है। जबकि सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में छह गंभीर मरीज इलाजरत हैं।