मशहूर साहित्यकार निलोत्पल मृणाल का हाल-चाल लेने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे
मशहूर साहित्यकार निलोत्पल मृणाल का हाल-चाल लेने पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे
दुमका।
आज रविवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, प्रसिद्ध साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल से, दुमका के नोनीहाट स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे। इस मुलाकात में उन्होंने नीलोत्पल से उनके तबीयत के बारे में जानकारी ली।
पिछले दिनों साहित्यकार नीलोत्पल- मृणाल की अचानक तबीयत बिगड़ जाने एवं सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें आनन-फानन -फानन में दुमका सदर अस्पताल लाया गया था।
राजनीतिक चर्चा परिचर्चा से अलग इस मुलाकात में गोड्डा सांसद और नीलोत्पल के बीच साहित्यिक चर्चा के साथ नोनीहाट व दुमका के सरकारी स्वास्थ्य सेवा – सुविधाओं के बारे में बातचीत हुई।बातों ही बातों में नीलोत्पल मृणाल ने गोड्डा सांसद से नोनीहाट-बासुकीनाथ के बीच जर्जर हो गए सड़क के पूर्ण मरम्मती की मांग की। जिस पर सांसद महोदय ने नोनीहाट बासुकीनाथ सड़क के पूर्ण मरम्मती का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में साहित्यकार निलोत्पल मृणाल ने नोनीहाट – बासुकीनाथ के इसी सड़क के जर्जर हालात को सुधारने हेतु सरकार से मांग करते हुए सड़क किनारे उपवास कर अनशन किया था।
*समाचार आज तक*