थाना पहुंचने से पहले अफीम तस्कर चंपत, पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका पर उठ रहे सवाल

थाना पहुंचने से पहले अफीम तस्कर चंपत, पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका पर उठ रहे सवाल

चतरा।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अफीम के साथ हिरासत में लिए गए चार युवक सिमरिया थाना पहुंचने से पहले ही चंपत हो गए। युवक अफीम लेकर कैसे चंपत हुए, यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी भी आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। कहते हैं कि अफीम के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लेने की बात सुनी थी। लेकिन वे थाना नहीं पहुंचे। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। यह वाक्या शुक्रवार का है। जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह दस बजे वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी बीच अफीम के साथ कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया और कुछ ही देर के बाद मामला में लीपापोती कर दी गई। अर्थात मामला थाना तक नहीं पहुंचा। चर्चा है कि तस्कर मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अफीम लेकर गिद्धौर के जंगली रास्ते से सिमरिया होते हुए लातेहार बेचने के इरादे से जा रहे थे। कुछ पुलिस कर्मियों को इसकी भनक लग गई और योजनाबद्ध तरीके से मामले की लीपापोती कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि तस्करों को थाना न ले जाकर पास के ही ब्लाॅक परिसर ले जाया गया।

यहां मामले को रफा-दफा कराने में जुट गए। पुलिस कर्मियों ने सभी के परिजनों को संबंधित तस्करों के मोबाइल से कॉल कर बुलाया। रात्रि आठ बजे पुलिस कर्मियों ने एक तस्कर को छोड़ दिया। जबकि तीन अन्य का कोई पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि शेष बचे अन्य तीनों तस्कर अब भी पुलिस कर्मियों ने छुपाकर रखे हुए हैं। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि उन्हें भी तस्करों के पकड़े जाने की सूचना मिली थी, लेकिन तस्करों को थाना नहीं लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?