दीपिका पांडे सिंह ने टीकाकरण को लेकर अपने क्षेत्र की जनता को किया जागरूक

दीपिका पांडे सिंह ने टीकाकरण को लेकर अपने क्षेत्र की जनता को किया जागरूक

गोड्डा।

महागामा विधानसभा क्षेत्र की आयरन लेडी मानी जाने वाली दीपिका पांडे सिंह के द्वारा टीकाकरण के लिए अपने क्षेत्र की जनता को लगातार किया जा रहा है जागरूक।

आज शुक्रवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडे सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा प्रवीण कुमार एमओआईसी ,एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत महागामा प्रखंड अंतर्गत भांजपूर पंचायत में किया गया।

इस मौके पर विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका बहुत जरुरी है। संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एक उपाय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बिना डरे टीका लगवाने की अपील की। अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव के द्वारा भी बताया गया कि आपलोग अपनी बारी आने पर कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाए।इस मौके पर उन्होंने अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण किया एवं कोरोना का टीका लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया।

टीकाकरण के लिए ज्ञात हो कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों के लिए प्रत्येक पंचायत में किसी भी सार्वजनिक मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान , सामुदायिक भवन या पंचायत भवन के परिसर में वैक्सीनेशन हेतु स्वेच्छा से इच्छुक 50 व्यक्तियों की नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ सर्वप्रथम उपलब्ध कराएंगे उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?