गुमला में अब लोगों को गांव में ही वैक्सीनेशन कि सुविधा उपलब्ध होगी- उपायुक्त

गुमला में अब लोगों को गांव में ही वैक्सीनेशन कि सुविधा उपलब्ध होगी- उपायुक्त

गुमला।

जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाने के लिए आज से स्पेशल ड्राइव अभियान शुरु किया गया है। उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने इसके लिए गांव गांव जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण का मोबाइल भैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में कॉपी सेल्फ और को वैक्सीन दो तरह के टीके लगाए जा रहे हैं। को वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरा डोज आर्को वैक्सीन के पहले दोस्त के। 12 सप्ताह बाद दूसरा डोज दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिले में लगभग सात लाख लोगों को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक 30 प्रतिशत सफलता मिल चुकी है। आज से जिले के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों और पंचायत भवनों के अलावा गांव गांव जाकर यह टीकाकरण मोबाइल भैन लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में टीका को लेकर जिस तरह का भ्रम पैदा किया गया था। उसे जिले के अधिकारियों कर्मचारियों और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गांव गांव जाकर दूर किया जा चुका है और लोग अब निर्भीक होकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?