कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को दूर करने उपायुक्त पहुंचे उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम को दूर करने उपायुक्त पहुंचे उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत
लोहरदगा।
ल़ोहरदगा जिला में कोविड-19 की जांच व टीकाकरण को बढ़ावा देने व इसमें तेजी लाने के उदेश्य और लोगों में टीकाकरण के प्रति फैले भ्रम को दूर करने के लिए उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखण्ड के हेसाग पंचायत के तीन जांच/टीकाकरण केंद्रों-राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गढ़कसमार, एसपीजी मिशन प्राथमिक विद्यालय मुंगो और रा.उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुन्दरू जवाल में बनाये गये केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने इन केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड-19 की वजह से जिले में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई। राज्य व देश की स्थिति भी कोरोना वायरस की वजह से बहुत ही खराब है। विकसित देशों में भी इस वायरस ने कईयों की जान ली है। यह वायरस जांच व टीकाकरण की अनदेखी की वजह से ज्यादा घातक हो गया है। अगर हम कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, सूखी खांसी, बुखार, सर दर्द आदि लक्षण दिखाई देने पर समय पर जांच करा लेते और दी जा रही दवा की किट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो हम जल्द ही कोरोना वायरस से मुक्ति पा सकते हैं। साथ ही, अन्य लोग जो योग्य हैं उन्हें वर्तमान में 18 वर्ष से उपर और 45 वर्ष से उपर की उम्र के अनुसार टीका दिया जा रहा है। यह टीका सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर पूरी तरह निःशुल्क है। सरकार के द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम का आप सभी लाभ उठाएं। उपायुक्त की सलाह व बातों से प्रभावित होकर हेसाग पंचायत के जवाल स्थित केंद्र पर गांव के दर्जनों युवाओं ने कोरोना का टीका लिया। साथ ही उपायुक्त को यह भरोसा दिलाया कि वे अन्य लोगों को भी टीका लेने के प्रति जागरूक करेंगे। इस केंद्र पर टीका लेने वालों में प्रताप उरांव, संजय उरांव, प्रेमचंद उरांव, जयनाथ उरांव, प्रभात उरांव, सुसा उरांव, सबिता उरांव आदि शामिल थे। उपायुक्त ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम में आम लोगों की समस्या, पेंशन/प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित समस्यायें भी सुनी व उसके निराकरण के निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए।