CoronaVirus Effect on Gold Business: सराफा का ऑनलाइन कारोबार भी लॉक, आठ करोड़ का ऑर्डर हो गया कैंसिल

BHAGALPUR। CoronaVirus Effect on Gold Business: लॉकडाउन में सराफा कारोबार बंद है। जिले की 400 सौ से ज्यादा दुकानें बंद हैं, कारोबार ठप है। ऐसे में लॉकडाउन-एक में सिल्क सिटी में सराफा व्यसायियों ने ऑनलाइन कारोबार शुरू किया, लेकिन लॉकडाउन-तीन लागू होने के बाद यह कारोबार भी धड़ाम हो गया। ऑनलाइन दिए गए करीब सात से आठ करोड़ के जेवरात के ऑर्डर भी कैंसिल हो गए। इसकी वजह सोने-चांदी की कीमत में इजाफा और लॉकडाउन बताया जा रहा है। दरअसल, भागलपुर सोना पट्टी सहित जिले में सैकड़ों की संख्या में सोने-चांदी की दुकानें हैं। लॉकडाउन में दुकानें बंद होने के बाद शहर के दो दर्जन से ज्यादा सराफा कारोबारियों ने ऑनलाइन कारोबार शुरू हुए थे। अक्षय तृतीया में करीब 70 लाख रुपये के ऑर्डर आए थे। मई की आखिरी सप्ताह में शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त होने के बाद लोगों ने जेवरात की बुकिंग की थी। इस बीच 24 मई को लॉकडाउन-तीन की घोषणा होने के बाद लोगों ने शादियों की तिथि को आगे बढ़ा दिया। ऐसे में दिए गए जेवरात के ऑर्डर को कैंसिल कर दिए।

डिजाइन करने वाले कारीगर गए घर

भागलपुर में सोने-चांदी के जेवरात की डिजाइन भी होती है। यहां दस काराखना है। इन कारखानों में ज्यादतर जेवर डिजाइन करने वाले ज्यादातर कारीगर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। लॉकडाउन के बाद तीन दर्जन से ज्यादा कारीगर अपने-अपने घर चल गए हैं। अब इसमें से ज्यादातर लौटने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में स्वर्ण कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है।

जिलों के अलावा दूसरे राज्यों की डिजाइन होती है जेवरात

मुंगेर, बांका, खगडिय़ा के अलावा साहिबगंज और गोड्डा तक के व्यापारी खरीदारी के लिए भागलपुर सराफा बाजार पहुंचते हैं। यहां के कारखाने में इन जिलों के सराफा कारोबारी जेवरातों को डिजाइन कराने पहुंचते हैं। कारोबारियों को लॉकडाउन समाप्त होने का इंतजार है। स्वर्ण व्यवसायियों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद कारोबार को रफ्तार पकडऩे में लंबा समय लगेगा।

सीएम से विशेष पैकेज की उठने लगी मांग

सराफा कारखाना में एक हजार से ज्यादा कारीगर हैं। कारोबार बंद होने से इन लोगों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है। ऐसे में इनकी सहायता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विशेष पैकेज की मांग उठने लगी है। जिला स्वर्णकार संघ के उप सचिव अनिल कड़ेल ने बताया कि लॉकडाउन में सोने-चांदी की कीमत बढ़ गई है। लोगों ने शादी-विवाह की तिथि आगे बढ़ा दी है। ऐसे में जो ऑनलाइन ऑर्डर दिए गए थे, उसे भी कैंसिल कर दिया गया है। कारीगरों की हालत काफी पतली हो गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री विशेष से आर्थिक पैकेज देने की मांग स्वर्णकार संघ ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?