30 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व . राजीव गांधी

30 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्व . राजीव गांधी

गोड्डा।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित कर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व कोरोना संकट से जूझ रहे मरीजों के लिए आवश्यक संसाधन सहित फूड पैकेट दिया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री की 30वीं पुण्यतिथि पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों के बीच मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्व.राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यकर्ताओं ने देश के प्रति उनके योगदान को याद किया। इसमें में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष ज्योतिन्द्र झा, धनंजय यादव, विनय ठाकुर, अभय जयसवाल, श्रीकांत साह, बेणु चौबे, अमित कुमार झा,सज्जन झा, अशोक यादव, सुमित कुमार बिट्टू, सचिदानंद साह, रामजीवन सिंह, अमित बोस, दिलीप मंडल, प्रमोद यादव, मो. अकबर, शशि कुमार चौरसिया, शंभू मंडल,परमानंद मंडल,अशोक मोदी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इसके उपरांत कांग्रेस कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर रिक्शा-ठेला चालकों व राहगीरों एवं गरीब लोगों को मास्क, सेनिटाइजर व साबुन वितरित किया।

सदर अस्पताल गोड्डा में कोविड सेंटर में मरीजों एवं परिजनों के बीज फूड पैकेट का वितरण किया गया। इसके पूर्व महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कोविड मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण सिविल सर्जन को मुहैया कराया। गोड्डा नगर के कार्यक्रम के बाद पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव के नेतृत्व में बेलारी हरिजन टोला में सौ ग्रामीणों के बीच सूखा राशन जिसमें चावल, दाल, आलू का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?