Bird Flue Alerts:गोड्डा में कौवों का शव मिलने से लोग दहशत में

गोड्डा में कौवों का शव मिलने से
लोग दहशत में।

गोड्डा । (Bird Flue Alert 2021 )अभी गोड्डा के लोग वैश्विक महामारी की डर से पूरी तरह से बाहर निकल भी नहीं पाए है, की लोगों के बीच बर्ड फ्लू जैसी बीमारी का चर्चा आम होने लगा है।गोड्डा के सकेतपुरी मोहल्ले में रविवार को कौवा का शव मिलने से लोगो के बीच दहशत व्याप्त हो गया है।

हम आपको यह इसलिए कह रहे है की अभी हाल के दिनों दिनों में देश के कई राज्य बर्ड फ्लू की चपेट में है।

हिमाचल प्रदेश में अब तक कई पक्षी इसकी चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान-मध्य प्रदेश में कौवे और केरल में बत्तख इस जानलेवा वायरस का शिकार हुई हैं। बीते कुछ दिनों में हरियाणा में बर्ड फ्लू से करीब एक लाख पोल्ट्री बर्ड्स की मौत हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश की पोंग डैम झील के पास पलायन करने वाले करीब 1,800 पक्षी के शव पाए गए हैं।वहीं, राजस्थान के कई जिलों में भी लगभग 250 कौवों की मौत हुई है।

https://youtu.be/ejaWuQAQ46I

Also Read-Godda News:कांग्रेस विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री से कि संगठन मजबूत बनाने की बात*

वहीं झारखंड के जमशेदपुर में 6 जनवरी को 4 कौवों का शव मिलने से झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि बर्ड फ्लू के चलते राज्‍य में अतिरिक्‍त एहतियात बरता जा रहा है।

 

झारखंड को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि बड़े पैमाने पर समीक्षा के बाद और भी सुरक्षात्‍मक कदम उठाए जाएंगे।बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

क्या कहते हैं साकेत पुरी निवासी:-

साकेतपुरी मोहल्ले के रहने वाले शंभू झा ने बताया कि कौवा का शव मिलने से वार्ड के लोग पूरी तरीके से भयभीत है। साकेतपुरी निवासी श्री झा ने जिला प्रशासन से कौवा की शव को जांच करवाने की मांग की ताकि पता लग सके कि कौवा की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या कोई अन्य वजह से ।

Bird flue

Also Read-Godda news:पार्षद हाजरा ने 100 गरीबों के बीच बांटे कंबल

गोड्डा के साकेतपुरी मोहल्ले में मिले कौवों की शव को यह देखकर नहीं माना जा सकता कि यह कौवो की मौत बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों के चपेट में आकर हुई है। ना ही इस बात की अधिकारिक पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा ही की गई है। जबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती है इसे अफवाह मात्र कहना उचित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?