गोड्डा जिला के मेहरमा प्रखंड स्थित बलबड्डा थाना अंतर्गत खट्टी सिमानपुर गांव में मामी व उनके प्रेमी ने मिलकर 10 वर्षीय मुकेश कुमार पिता सुनील यादव का गला दबाकर हत्या कर शव को गांव के ही एक कुएं में डाल देने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि मृतक मुकेश कुमार महिला का सगे भगिना बताया जा रहा है। जो भागलपुर जिला के पीरपैती थाना अंतर्गत गोपालीचक का रहने वाला है वो अपने नाना नवीन कांपरी के घर खट्टी सिमानपुर गांव में रहता था। और उनकी मामी प्रीति कुमारी का गांव के ही इन्कू कुमार नामक युवक से अवैध संबंध था। प्रीती कुमारी का पति कमाने के लिए अक्सर प्रदेश में रहता है। जिसे लेकर दोनों के बीच अवैध संबंध हो गया। और दोनों में मिलना-जुलना होता रहता था। इसी दौरान मुकेश कुमार ने अपनी मामी और पडोस के युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और इसकी जानकारी वह अपने नाना नवीन कांपरी को दे दिया था तो बच्चे के साथ 10 दिन पूर्व भी प्रेमी युगल ने किसी को नहीं बताने के उद्देश्य से मारपीट भी किया था। और इसी कड़ी में शनिवार को भी बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उनकी मामी और गांव के ही एक प्रेमी युवक ने मिलकर साजिश रची और 10 वर्षीय मुकेश कुमार का गला दबाकर हत्या कर दिया शव छुपाने के उद्देश्य से गांव के ही एक कुएं में डाल दिया। इधर कुएं में तैरते शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मेहरमा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक ने मामले की गहनता से जांच शुरू की उसी दौरान पता चला कि अवैध संबंध की जानकारी बच्चे ने अपने नाना को पूर्व में दिया था। जिसके निशानदेही पर दोनों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने घंटों पूछताछ की जिसके दौरान दोनों ने अपने जुर्म को कबूल लिया। साथ ही पुलिस ने हत्या का कांड संख्या-7/2021 दर्ज कर दोनों प्रेमी युगल को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई घटना की सूचना पर महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह पहुंचे और उन्होंने भी घटने की जानकारी ली और उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।