CHATRA NEWS:30 नक्सली घटनाओं में शामिल टीएसपीसी संगठन के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया विधिवत रूप से समर्पण*

30 नक्सली घटनाओं में शामिल टीएसपीसी संगठन के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया विधिवत रूप से समर्पण

आत्मसमर्पण नीति के तहत ईनाम की 15 लाख की राशि मुकेश गंझू को दी जाएगी: एसपी

चतरा।

15 लाख का इनामी दुर्दांत नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने विधिवत रूप से आज एसपी ऋषव झा के कार्यालय में उनके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस अवसर पर एसपी और सीआरपीएफ कमांडेंट ने फूलों का गुलदस्ता देकर नक्सली कमांडर का स्वागत किया। एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा के अलावे सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन बासन, एसएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों उपस्थित थे। समर्पण के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि झारखंड सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली ने आत्मसर्मपण किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिलेगा आत्मसर्मपण नीति का लाभ,जिसके तहत 15 लाख की ईनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावे सरकार द्वारा घोषित अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नक्सली कमांडर से टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम भी पूछताछ कर रही है। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए नक्सली कमांडर मुकेश गंझू ने चतरा पुलिस को धन्यवाद देते हुए अपने आत्मसर्मपण में चतरा एसपी ऋषव कुमार झा को इसका श्रेय दिया। नक्सली कमांडर ने अन्य नक्सलियों को भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की।वहीं पत्रकार हत्याकांड पर किये गए सवाल पर मुकेश ने चुप्पी साध ली। आपको बताते चलें कि नक्सली मुकेश गंझू पर चतरा, लातेहार और रामगढ़ जिला में 30 नक्सली मामले दर्ज हैं। मुकेश के आत्मसर्मपण से टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। पत्रकार हत्याकांड व कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दर्जनों मामलों में थी पुलिस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को इसकी तलाश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?