बालू के खेल में नपे मोतिया ओपी प्रभारी – एसपी ने किया निलंबित – एसडीपीओ एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी से मांगा गया स्पष्टीकरण
गोड्डा।
बालू को लेकर पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत देवबंधा ग्राम में हुए खूनी संघर्ष के दौरान एक व्यक्ति की हत्या को लेकर पुलिस कप्तान ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक की चेतावनी के बावजूद बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं रुकने के कारण पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरना प्रारंभ हो गया है। इस क्रम में मोतिया ओपी प्रभारी अमित अभिषेक को जहां निलंबित कर दिया गया है, वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मालूम हो कि जिला अन्तर्गत 7 जनवरी की रात्रि को देवबंधा में बालू माफियाओं ने बालू उठाव को लेकर हुए टकराव में राजकुमार यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं अन्य दो लोगों को जख्मी कर दिया गया था। उल्लेखनीय है कि अवैध बालू के उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रमेश द्वारा पूर्व में थाना प्रभारी,पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी कई बार निर्देश दिया गया था। परन्तु एसपी के आदेश पर अमल करने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई उक्त पदाधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री रमेश ने पुअनि अमित अभिषेक, प्रभारी, मोतिया ओपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही साथ थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा से उक्त संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है।