स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब एवं ऋषि इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला 10 को
गोड्डा।
जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित नुना दा ट्रॉफी में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब बनाम आज़ाद इलेवन के बीच मैच टाई हो गया।बेहतर रन रेट के आधार पर स्वामी विवेकानंद की टीम फाइनल के लिये क्वालीफाई कर गई। ऋषि इलेवन की टीम पहले से फाइनल में पहुंच चुकी है।फाइनल मैच 10 जनवरी को खेला जायेगा।
गुरुवार को स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब एवं आजाद इलेवन टीम के बीच बहुत रोमांचक मुकाबला हुआ। स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब टीम ने 27 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी आजाद इलेवन की टीम 23 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।