*GODDA NEWS:ज्ञानस्थली के वस्त्र वितरण को मिल रहा जनसमर्थन*

ज्ञानस्थली के वस्त्र वितरण को मिल रहा जनसमर्थन

गोड्डा।

ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित पुराना वस्त्र वितरण शिविर को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रतिदिन लोग जहां दर्जनों की संख्या में पुराने किंतु उपयोगी वस्त्रों का शिविर पहुंचकर दान कर रहे हैं, वहीं इसे ग्रहण करनेवाले जरूरतमन्दों का भी तांता लगा रहता है। इसी कड़ी में गुरुवार को रेडक्रॉस गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, सदस्य अखिल झा, सुभाष चन्द्र दास एवं शिवेंद्र झा ने पुराने वस्त्रों का दान कर इस वस्त्र यज्ञ में अपनी आहुति दी और विद्यालय के निदेशक सह रेडक्रॉस गोड्डा के चेयरमैन समीर दुबे के इस जनोपयोगी पहल को सफल और सार्थक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?