हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 जनवरी को आदिवासी समाज के द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय परिसर में सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें आदिवासी समाज के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत अन्य राजनीतिक दलों को भी आमंत्रण दिया गया था। झारखंड मुक्ति मोर्चा के तरफ से पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मंडल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोहराय मिलन समारोह में उपस्थित हुए ।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्वों में आदिवासी भाइयों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय है ।
यूं कहें कि पर्वों में सोहराय हाथी के समान बड़ा पर्व है। सभी भाई बहन प्रेम का संदेश देकर एक दूसरे के सुख दुख में काम आने का शपथ लेते हुए नाच गाकर उल्लास पूर्वक यह पर्व मनाया जाता है। श्री मंडल ने कहा कि सोहराय मिलन समारोह में उपस्थित होकर अपने आप को धन्य समझता हूं। साथ ही सभी आदिवासी भाई बहनों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तरफ से शुभकामनाएं दी ।