– प्रथम चरण में 5317 चिकित्सक, चिकित्सा कर्मियों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को लगाया जाएगा टीका
अभय पलिवार की रिपोर्ट
गोड्डा।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारी में स्वास्थ्य महकमा लग गया है। टीकाकरण से पूर्व 8 जनवरी को वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल जिला के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिकटिया के वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 5317 स्वास्थ्य कर्मियों, जैसे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, जीएनएम, सहिया, सेविका, सहायिका आदि का टीकाकरण किया जाना है। इस माह के दूसरे सप्ताह तक वैक्सिन पहुंच जाने की संभावना है। वैक्सिन पहुंच जाने के बाद वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होगा। लाभार्थियों को दो डोज दिया जाएगा। पहले डोज के 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा डोस दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिकटिया वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में निबंधित लाभार्थी को ही टीका लगेगा। प्रतिरक्षण स्थल पर निबंधन नहीं किया जाएगा। टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रथम चरण में 379 वैक्सीनेटर एवं 67 सुपरवाइजर इस कार्य में लगेंगे। माइक्रो प्लान के अनुसार लाभों के मोबाइल नंबर पर स्थल, तिथि एवं समय के अनुसार मैसेज आएगा। वैक्सीनेशन अफसर मैसेज एवं फोटो पहचान देखकर कोविन केंद्र में प्रवेश देगा।
सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में प्रतीक्षा करने के पश्चात लाभु को अपने कार्य पर जाने की स्वीकृति दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। किसी भी तरह के अफवाह से बचने की सलाह दी जाती है।
उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह पूर्व तक कोविड-19 संक्रमित से मुक्त हो चुके व्यक्ति को भी टीका लगाया जा सकेगा। टीकाकरण के बाद भी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक होगा। जैसे हाथ धोना, दो गज की सामाजिक दूरी का पालन, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा।