उपायुक्त के निर्देशानुसार ज़िला बाल संरक्षण इकाई द्वारा गोड्डा ज़िला के कुल 6 अनाथ बच्चों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्पॉन्सरशिप से आच्छादित किया गया।
बतातें चलें कि सरकार द्वारा अति जरूरतमन्द एवं जोखिम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चे यथा- अनाथ, एकल माता, गंभीर बीमारी से पीड़ित माता पिता, मानव तस्करी के शिकार बच्चे आदि को पढ़ने, खाने एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ दिया जाना है, ताकि उनका समुचित विकास हो सके। इन छह बच्चों का आवेदन हासिब (पीएलवी ) के सहयोग से डालसा के द्वारा प्राप्त हुआ था।
सभी प्राप्त आवेदन का संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश द्वारा गृह जांच किया गया। श्री प्रकाश द्वारा उपलब्ध कराये गए जांच प्रतिवेदन के आधार पर स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अनुमोदन समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। अंतिम अनुमोदन बाल कल्याण समिति से प्राप्त कर ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं उपायुक्त की स्वीकृति पश्चात सभी 6 जरूरतमन्द बच्चों को इस योजना से जोड़ा गया।
सभी बच्चों को इस योजना के तहत तीन माह के लिए कुल छह हजार रुपये सीधे बच्चों के खाते में भेजा जाना है। मौके पर ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश,परामर्शदाता वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुज़फ्फर आलम, लेखापाल कृपासिंधु एवं अन्य उपस्थित थे।