महागामा : महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गांव के तालाब से शुक्रवार को एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है । बरामद शव की पहचान फिरोजपुर गांव के 47 वर्षीय जहांगीर के रूप में की गयी है । स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया । कस्बा गांव के तालाब से शव मिलने के बाद यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शव को देखने की ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी । प्राप्त जानकारी के अनुसार महागामा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी 47 वर्षीय जहांगीर बीते 1 नवम्बर को रात्रि करीब 8 बजे से लापता हो गए थे । परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कही से कोई पता नहीं चला । परिजन जहांगीर की तलाश में लगातार प्रयास करते रहे लेकिन कही से कोई सुराग नही मिला । तीन दिन गुजर जाने के बाद शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे कस्बा गांव के तालाब में एक शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जब शव मिलने की खबर मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण जुटने लगे तो शव की शिनाख्त फिरोजपुर गांव के जहांगीर के रूप में कि गई है । बताया जाता है कि जहांगीर ट्रक का चालक था । वो कुछ हिस्सों से अपाहिज भी था । इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । स्थानीय पुलिस अब मृत्यु के कारणों का पता कर रही है । पुलिस यह छानबीन कर रही है कि जहांगीर की हत्या की गई है या फिर उसका डूबने से मौत हुई है । लेकिन अब सवाल यह उठता है कि फिरोजपुर गांव का रहने वाला का शव कस्बा पोखर से कैसे बरामद हुआ । यह तो जाँच का विसय है लेकिन इन सब सवालों का निष्कर्ष तब तक नही निकल जाता जब तक कि मौत का मुख्य कारणों का पता नही चल जाता । वही महागामा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि लाश को देखने के बाद प्रथम दृष्टया हत्या ही लग रही है क्योंकि शव को पत्थर से बांध कर फेंका गया था । वही अनुसंधान जारी है जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जाएगा ।