*BANKA NEWS:विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगजनों के बीच कम्बल वितरित*

विश्व विकलांग दिवस पर दिव्यांगजनों के बीच कम्बल वितरित

-समाजिक एकता फाउंडेशन ने किया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: सौरभ कुमार

बाँका

जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत पंजवारा पंचायत के उच्च विद्यालय के मैदान में सर्वहित कल्याण मोर्चा के तहत दिव्यांगजनों के बीच सामाजिक एकता फाउंडेशन के बैनर तले गुरुवार को पंजवारा हाईस्कूल मैदान के मंच पर असहाय और उपेक्षित लोगों के बीच कम्बल के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविड को ध्यान में रखते हुए तय किये गये मानकों का पालन करवाया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों और कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में दिव्यांग पुरुष महिलाओं और बच्चों के बीच ठंड के मद्देनजर कम्बल का वितरण किया। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों में से अजित ठाकुर, संजीव झा ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के सहायता के उद्देश्य से पंजवारा में सामाजिक एकता फाउंडेशन की स्थापना स्थानीय युवाओं द्वारा की गई है। और इसी कड़ी में ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है, हमारी संस्था दिव्यांगजनों के हित काम करने वाली संस्थाओं से मिलजुल कर उन्हें उचित संम्मान के साथ उनका वाजिब हक दिलवाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पंजवारा थानाध्यक्ष मुरलीधर साह, पंचायत के मुखिया भोला पासवान, केनरा बैंक के मैनेजर मुकेश कुमार, थाना के एएसआई मुकेश सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर झा, बीएसएफ के एसआई आनंद मिश्रा, शिक्षक अजय कुमार , रवि किशोर जी, एवं फाउंडेशन से जुड़े सदस्य संजीव झा, अजीत ठाकुर ,मयंक ठाकुर, उज्जवल कापरी,विजय भगत सहित अन्य युवा और दिव्यांगजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?