*PALAMU NEWS:नए कृषि कानून के विरोध में भाकपा ने की नुक्कड़ सभा*

नए कृषि कानून के विरोध में भाकपा ने की नुक्कड़ सभा

पलामू।

यहां आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला समाहरणालय में केन्द्र द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून के विरोध में नुक्कड़ सभा आयोजित कर केन्द्रीय सरकार को चेतावनी दी है कि, जबतक उसे वापस नहीं लिया जाता, तबतक उवका विरोध जारी रहेगा ।

           यह चेतावनी भाकपा के पूर्व राज्य सचिव एवं किसान सभा के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण देव सिंह ने दिया है ।

         उन्होंने कहा कि, बगैर आम सहमति के मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को संसद द्वारा पारित किए जाने का अर्थ है कि ,सरकार अपने पसंदीदा साहूकारों, यथा अडाणी-अंबानी जैसे धनपतियों के प्रभाव में आकर सत्ता का दुदुरुपयोग करने पर उतारू हैं, जिसे सहन नहीं किया जाएगा ।

       इस मौके पर झारखंड क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के सरकार आम जीवन को तबाह करने जा रही है, जिसके प्रतिकार के लिए हम अपनी जान देंगे, परन्तु किसानों के हितों पर आंच नहीं आने देंगे ।

        नुक्कड़ सभा के बीच भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के रंगकर्मी प्रेम प्रकाश ने एक नाटक की प्रस्तुति कर के मौजूद लोगों को बतलाया कि, कैसे नरेन्द्र मोदी की केन्द्रीय सरकार कृषकों के हितों के विरुद्ध अंग्रेजों हुकूमत जैसा बर्ताव कर रही है ।

        इस कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या भारती ने अपने जोशीली गीतों के जरिए आम अवाम को नए कृषि कानूनों से पङने वाले दुष्परिणामों की ओर ध्यान खींचा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?