पलामू जिले सतबरवा थानान्तर्गत खामडीह गांव में गत रात अल्पवयस्क लङके ने अपने अर्ध निर्मित मकान में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली । स्थानीय थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद के अनुसार, 14 वर्षीय विकाश कुमार खाना खाकर उक्त मकान में सोने जाने को कह कर अपने माता-पिता से गया था । पुलिस ने बताया कि, नाबालिग के पिता विनय भुइयां के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है । पुलिस ने बताया कि, शव खिङकी से सटे छत के कुंडी से लटका हुआ था तथा गले में नारियल की रस्सी से फंदा बना हुआ था । फिलहाल, यह आत्महत्या है या हत्या, स्पष्ट नहीं है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अनुसंधान की दिशा तय करेगी । यह बात सतबरवा थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने बताया है ।