दुमका जिला अंतर्गत प्रखंड जामा एवं जरमुंडी में धूमधाम से मनाया गया नेवान्न
दुमका।
नई फसल होने के उपलक्ष में मनाया जाता है प्रत्येक वर्ष नेवान्न इस बार भी धूमधाम से मनाया गया दुमका विश्व प्रसिद्ध फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम सहित पूरे जामा एवं जरमुन्डी प्रखंड के दर्जनो गाँवो मे आज दिनांक 26 नवंबर गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया नेवान्न पर्व, बाबा फौजदारी का फुलाइस कर दिनांक तय किया गया था यहां बता दें कि आज गुरुवार को सुबह बाबा मंदिर के सरकारी पुजारी दिनेश झा के द्वारा एवं पंडा पुरोहित की उपस्थिति में गर्भ गृह स्थित महादेव की ज्योतिर्लिंग में नई फसल धान, दही, चुड़ा, आरवा, चावल हरी सब्जी चना घाघरा सहित अन्य फसलों को अर्पित किया गया इसके बाद श्रद्धालु पूजा और हवन कर अपने घर में भगवान को भोग लगाकर नए फसलों का प्रयोग आरंभ कर देते हैं पहला अन्न महादेव को चढ़ाया गया जिसके बाद आज धूमधाम के साथ बासुकीनाथ सहित पूरे जामा एवं जरमुंडी प्रखंड के दर्जनों गांव में नेवान्न पर्व मनाया गया।