*GODDA NEWS:युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशासन की पहल कदमी*

युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशासन की पहल कदमी

गोड्डा।

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा स्किल डेवलपमेंट कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेएसएलपीएस, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, आईटीआई कॉलेज से संबंधित विभागों की समीक्षा की गई ।
उपायुक्त के द्वारा एवं जिला कौशल पदाधिकारी को ईसीएल एवं एनटीपीसी से अप्रेंटिसशिप का कोर्स कराने हेतु पत्राचार कर विभिन्न ट्रेडों को आरंभ करने के निर्देश दिए गए, ताकि संबंधित क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी कौशल शिक्षा प्रदान की जा सके ।
उपायुक्त के द्वारा जेटीडीएस एवं जेएसएलपीएस की कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने लेमनग्रास से आयल निकालने की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की गई ।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि समाहरणालय परिसर के आसपास में ही एक स्थाई एंपोरियम स्थापित की जाए, जिसमें स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी किया जा सके। इसी के साथ जेटीडीएस के द्वारा करवाए गए उत्पाद का प्रदर्शनी लगाई जा सके । लघु, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु उपायुक्त के द्वारा जीएम डीआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर उप विकास आयुक्त अंजलि यादव , जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास ,श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड सुबोध सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?