*पथरगामा बलिया गाँव मे मुस्लिम समुदाय के लोग भी मनाते है छठ पर्व , नियम निष्ठा का करते है पालन*
गोड्डा:-गोड्डा जिला के पथरगामा प्रखंड के बलिया गांव के मुस्लिम समुदाय के लोग भी मनाते हैं छठ नियम निष्ठा का करते हैं पालन पथरगामा प्रखंड के चिलरा पंचायत के बलिया मुस्लिम टोला के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग भी छठ के प्रति आस्था वान है।हिन्दुओ धर्म के साथ साथ मुस्लिम धर्म मे भी छठ पर्व के प्रति इस तरह आस्था जिले में देखने को मिल रहे है , छठ घाट पूजा अस्थल को सफाई करते देखा गया। माह छठ पर पूरे नियम निष्ठा के साथ मनाते हैं इस बार मुदलिम समुदाय के जितने भी वर्तीय है सभी लोग गांव के अनंत सिंह के यहां सुप दिए हैं। इसके बावजूद यह लोग नियम निष्ठा का पालन करते हैं इस संबंध में विविज लेखा जुलेखा खातून ,वेरिया खातून, मोहम्मद आलम ने बताया कि वे लोग छठ के प्रति आस्थावान है। और मनोती के रूप में छह-सात साल से छठ मनाते आ रहे हैं। अपना सुप आनंद सिंह के यहां देते हैं, घाट की साफ-सफाई से लेकर अर्घ देने तक सभी हर कदम पर नियम और निष्ठा का पालन करते हैं ।लोगों ने बताया कि वे लोग मनौती के रूप में ही छठ मनाते आ रहे हैं ,और उन्हें इसमें कोई गुरेज भी नहीं है ।