राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कोरोना महामारी में मीडिया की सहभागिता पर सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
रिपोर्ट: सौरभ कुमार
बाँका।
बांका जिले के समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हर वर्ष के भांति इस बार भी ज़िला प्रशासन के तरफ से जिले भर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों की बैठक बुलाई गई थी ।इसमें इस वर्ष में कोविड महामारी के दरम्यान मीडिया की भागीदारी पर परिचर्चा आयोजित हुई ।जिसमें जिला प्रशासन ने सभी मीडिया साथियों के योगदान और समर्पण की जमकर सराहना की साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भागीदारी जनकल्याण और उत्थान के लिए जो वर्तमान के प्रतिकूल परिस्थितियों में रही उसकी भी जमकर तारीफ की ।इस दौरान कई वरीय पत्रकारों ने सभा को संबोधित करते हुए पत्रकारों के कोरोना महामारी के दरम्यान उनके समर्पण और कार्यों का प्रशंशा किया साथ ही पत्रकारों के दयनीय आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाए ।इस दौरान जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने पत्रकारों की हौसलाअफजाई के बाद उनके सुझाव को भी सुना ताकि आस्था के महापर्व छठ पूजा का भी आयोजन शालीनतापूर्वक और कोरोना के मानकों का पालन करते हुए संपन्न करवाया जा सके ।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से अपील किया की आपलोग भी अपने स्तर से स्थानीय व्रती महिलाओं से अनुरोध करें कि यथासंभव अपने घरों में ही संध्या और सुबह का अर्ध्यारपन करें और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी भीड़भाड़ से बचने की सलाह दें ।ताकि हम इस गम्भीर महामारी से उबार पा सकें । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, पुलिस अधीक्षक अरविंद गुप्ता,उपविकास आयुक्त रवि प्रकाश,अपर समाहर्त्ता बांका जयशंकर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता, जिला पंचायतराज पदाधिकारी सह आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रंजन चौधरी, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।