*GODDA NEWS:हारेगा टीबी, जीतेगा देश: उपायुक्त*

हारेगा टीबी, जीतेगा देश: उपायुक्त

– कोरोना, कुपोषण और टीबी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया गया रथ
– डीसी ने दिखाई रथ को हरी झंडी

गोड्डा।

कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। अनलॉक 5 चल रहा है। इसलिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना, लगातार हाथ धोते रहना बहुत आवश्यक है ।इसके साथ ही जिले के लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक कर कुपोषण को खत्म करना भी सामाजिक जिम्मेवारी है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थापित करने की रखी गई नींव*

साथ ही टीबी रोग से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की और से टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान की भी शुरुआत की गई है। इस दिशा में यह रथ कोरोना, कुपोषण जागरूकता और टीबी से बचाव के प्रति लोगो को संवेदनशील करेगा।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:विनय एवं निरंजन हत्याकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार*

उक्त बातें उपायुक्त भोर सिंह यादव ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर साथी, पीएचएफ और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में टीबी हारेगा,देश जीतेगा, कोविड-19 एवं कुपोषण मुक्ति यात्रा रथ के शुभारम्भ के दौरान कही।
श्री यादव ने कहा कि अभी कोरोना के प्रति हर समय सजग रहने की आवश्यकता है। बहुत आवश्यक न हो तो भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से परहेज करें।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:सड़क दुर्घटना में एक घायल*

उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिला के पहाड़िया आदिवासी क्षेत्र में जागरूकता के अभाव में कुपोषण पांव पसारे हुए है। यहां स्थानीय स्तर पर जो खाद्य पदार्थ मौजूद है, उसका प्रबंधन कर उपयोग करे तो कुपोषण से लड़ कर जंग जीत जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्र ने कहा कि कोविड और कुपोषण की जंग को जीतने के लिए आम लोगों को एकजुट करते हुए जनांदोलन में अपनी भागीदारी देने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें और कुपोषण को इस जिला से दूर करने में आगे आयें।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:बिरसा मुंडा अंग्रेजों के खिलाफ एवं सामाजिक समता के पक्षधर थे: उपायुक्त*

साथी संस्था के कालेश्वर मंडल ने कहा कि कोरोना और कुपोषण जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने का काम करेगा। इसके साथ ही अभी छठ घाटों में भी लोगों को मास्क का उपयोग करने , सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए माइकिंग करेगा।

ALSO READ:-*Godda News: सामाजिक कार्यों में हमेशा से आगे रहीं है,पार्षद स्वीटी कुमारी*

मौके पर नरेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश, सुधांशु झा, सुचित्रा देवी, हेमकांत मुर्मू, संध्या रानी, गायत्री चरण वत्स, सचिदानंद मिश्र, विभाष चंद्र झा, रौशन कुमार, सुबोध कुमार, स्टेन लाउस, बबलू मुर्मू, आदि मौजूद थे।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं पर्व*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?