पथरगामा: पथरगामा थाना में शुक्रवार को दीपावली , कालीपूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, थाना प्रभारी बलिराम रावत समेत सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पर्व को मनाना है। पर्व के दौरान आपके स्वास्थ्य के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने का पालन करना अनिवार्य होगा। भीड़ वाले जगह से बचना चाहिए। क्योंकि अभी देश भले ही अनलॉक हुआ है लेकिन देश से कोरोना अभी गया नही है। इसलिए कोविड के नियमो का पालन जरूरी है। पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में पथरगामा मुखिया हेमंत पंडित, लखनपहारी मुखिया प्रदीप सिंह, नंदलाल भगत, संतोष पंडित, संतोष महतो, जावेद अकरम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।