*GODDA NEWS:धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार*

धनतेरस पर बाजार हुआ गुलजार

गोड्डा।

हनवारा: महागामा अनुमंडल मुख्यालय सहित हनवारा बाजार की दुकानों में धनतेरस के शुभ अवसर पर बर्तन,जेवर,मूर्ति एवं अन्य सामानों की खरीददारी को लेकर धूम रही। दुकानदारों के द्वारा अपने अपने दुकानों को किस्म किस्म की लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा महागमा, हनवारा बाज़ार जगमगा उठा।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:समाहरणालय मैं उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदान सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक की गई*

हालांकि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते बाजारों की रौनक़ , ख़रीददारी एवं भीड़ भाड़ कम देखने को मिली। कोरोना महामारी को लेकर सभी लोग एहतियात बरतते हुए दिखे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं। इस दिन घर के द्वार पर 13 दीपक जलाकर रखे जाते हैं।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:उपायुक्त द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया*

यह त्यौहार दीपावली आने की पूर्व सूचना देता है। इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज और भगवान धन्वंतरि की पूजा का महत्व है।भारतीय संस्कृति में स्वास्थ्य का स्थान धर्म से ऊपर माना जाता रहा है । यह कहावत आज भी प्रचलित है कि पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में माया ।
इसलिए दीपावली में सबसे पहले धनतेरस को महत्व दिया जाता है जो भारतीय संस्कृति के हिसाब से बिल्कुल अनुकूल है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई*

शास्त्रों में वर्णित कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए। मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं। संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार और प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्वंतरि का अवतार लिया था।
भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है।
इस दिन अपने सामर्थ्य अनुसार किसी भी रूप में चांदी एवं अन्य धातु खरीदना अति शुभ है। धन-संपत्ति के प्राप्ति हेतु कुबेर देवता के लिए घर के पूजा स्थल पर दीपक दान एवं मृत्यु देवता यमराज के लिए मुख्य द्वार पर भी दीपदान किया जाता है।

ALSO READ:-*GODDA NEWS:मुख्य सचिव द्वारा दीपावली एवं काली पूजा के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?