प्रखंड प्रशिक्षण भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश की अध्यक्षता में कृषक मित्रो,जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र के किसानों का धान अधिप्राप्ति उपार्जन हेतु किसानों का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक हर हाल में करने को कहा बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार ने उपस्थित कृषक मित्रों को यह निर्देश देते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति हेतु किसानो का पंजीयन फॉर्म उपलब्ध करा दी गई है, सभी कृषक मित्र किसानों का निबंधन करे और फॉर्म को बीटीएम के पास जमा करे ताकि किसान अपना धान समय पर बिक्री कर सके। उन्होंने बताया कि प्रखंड के लोहंडिया बाजार पैक्स में सरकार द्वारा प्रति क्विंटल धान की साधारण धान कीमत 1868 रुपए निर्धारित है, जबकि ग्रेड ए धान का 1888 में खरीदा जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में गंभीर बीमारी से पीड़ित का भी सूचना उपलब्ध कराए जिसका समुचित इलाज हो सके जिसका फॉर्म उपलब्ध कराया गया वही अनाथ बच्चे जिसके माता पिता नही है उसकी सूचना पंचायत सेवक के माध्यम से दिलाये सरकार उनके देखरेख करने वाले को दो हजार प्रति माह तीन साल तक दिया जाएगा। मौके पर बीटीएम किशोर झा ,कृषि पदाधिकारी संजीव संत,कृषक मित्र आजाद अंसारी,पवन रमणी,मुजफ्फर अंसारी,दीपक ठाकुर सहित दर्जनों कृषक मित्र जनप्रतिनिधिउपस्थित थे।