मेदिनीनगर, नौ नवम्बर शहर थानान्तर्गत कुम्हार टोली में आज ट्रैक्टर के धक्के से अधेङ वय की एक महिला की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि, मृतका झारखंड के पूर्व मंत्री कृष्णा नंद त्रिपाठी के आवास के पास से गुजर रही थी, तभी पीछे से असंतुलित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि, मृतका का पास ही घर है । पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक रामू को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने शव को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दी है ।