जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को शहर के पांच वार्डों में मास्क जागरूकता अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के नेतृत्व में गठित जिला प्रशासन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सोसाइटी , जिला कैम्पस एंबेसडर, आइइसी एवं एचआरडी के चयनित सदस्यों के दल द्वारा नगर क्षेत्र में मास्क वितरण सह जन जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को वार्ड संख्या 17, 18, 19, 20 एवं 21 में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के अंतिम चरण में कुल पांच वार्ड में चले कार्यक्रम के तहत गठित दल के सदस्यों द्वारा डोर-टू -डोर कैंपेनिंग के माध्यम से गली-गली जाकर लोगों को कोविड 19 से बचाव के लिए अति आवश्यक सावधानियों को अपनाने की सलाह दिया गया। साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से भी मास्क पहनने , शारीरिक दूरी बनाए रखने और नियमित हाथ धुलाई के अलावा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गयी । जरूरतमन्द को जिला प्रशासन द्वारा मुफ्त मास्क भी प्रदान किया गया। इस अभियान में रेडक्रॉस के सुरजीत झा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रीतम गाडिया, जिला कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार, समाजसेवी बच्चु झा, वार्ड 18 के पार्षद मो आलम, 19 की पार्षद शकीला बेगम, 20 के पार्षद मो शमशेर अंसारी, नप की सीआरपी शमा परवीन, आयशा उस्मानी, चांदनी देवी एवं सुशीला देवी, नप कर्मी अनिरुद्ध पंडित सहित अनेक नगर परिषद कर्मी, स्कॉउट एंड गाइड व एनसीसी प्लस टू उच्च विद्यालय के सोनू, मनीष, गुलशन, राजू, भरत, अंशु आदि की भूमिका और योगदान सराहनीय रहा।