*GODDA NEWS: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर हुई चर्चा*

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर हुई चर्चा

गोड्डा।

नगर परिषद की बैठक नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई।
बैठक में सभी पार्षदो ने दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर लाइट की व्यवस्था एवं साफ सफाई पर समस्याओं के साथ सुझावों से अवगत करवाया।
कार्यपालक पदाधिकारी राजीव मिश्रा ने सभी वार्ड पार्षदो से खराब लाईट की सूची एवं सभी छट घाटों की सफाई एवं शहर में काली पूजा स्थलों की पार्षदो से जानकारी ली और युद्ध स्तर पर कार्य करनें की बात कही।
पार्षद प्रीतम गाडिया ने अपने वार्ड के लिये नये लाइट एवं जर्जर नालों की मरम्मत के साथ नगर क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए छिड़काव की बात की। साथ ही कोविड 19 के मद्देनजर व्यवसायियों के एक वर्ष के ट्रेड टैक्स एवं सभी जनता के 6 माह के होल्डिंग टैक्स माफ करने का अनुरोध किया।
सभी पार्षदो ने तीन वर्षों में अब तक वार्ड में नाली की मरम्मत आदि के कार्य नहीं होने की बात कही । इसके लिये शीघ्र टेंडर निकाल कर कार्य करवाने की जरूरत पार्षदो ने बताई।
बैठक में उपाध्यक्ष बेणु चौबे, सिटी मैनेजर मो मुर्तजा, वार्ड पार्षद गुणानंद झा,प्रीतम गाडिया, स्वीटी सिन्हा, नीतू देवी, मो इदरीश,सोनी देवी,शकीला , पिंकी देवी,शाहिल मेहरा,धर्मेन्द्र हाजरा, दिलीप साह, कमली मुर्मू, बुलबुल सिंह, नगर परिषद कर्मी भास्कर, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?