महागामा में नव पदस्थापित एसडीपीओ ने की क्राइम मीटिंग
महागामा।
नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में पहली बार क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। एसडीपीओ ने समीक्षा बैठक के दौरान थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में चोरी, डकैती, छिंतई आदि घटनाओं पर विशेष रूप से चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया।अपराधियों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया गया साथ ही कहा गया कि जो अपराधी हाल के दिनों में जेल से बाहर निकले हैं उसे थाना बुलाकर परेड करावे।कोयला, बालू, पत्थर के अवैध परिचालन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ और काली पूजा पर्व के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को कहा गया साथ ही पुलिस अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें। इस दौरान बैंक, चौक -चौराहे पर विशेष ध्यान दें। बैठक में पुलिस पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित करने का निर्देश दिए तथा थाना पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पब्लिक के बीच के संबंध को बेहतर बनाना होगा तभी पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस पब्लिक के बीच बैठक करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में ललमटिया, मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर और महागामा के पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी उपस्थित थे।