परसा अस्पताल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ग्रामीणों ने दिया आवेदन
जावेद अख्तर की रिपोर्ट
हनवारा।
गुरुवार को महागामा प्रखण्ड अंतर्गत परसा अस्पताल को लेकर ग्रामीण अजमेर उर्फ मूसा,असलम प्रवेज,जब्बार, फारूक आदि ने झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को आवेदन देकर अस्पताल चालू कराने की मांग किया है। बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री गुरुवार को एक कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में गोड्डा आए हुए थे।ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गोड्डा मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित महागमा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत परसा में पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते 2010 में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल की स्वीकृति दी गई थी।भवन का निर्माण तो हो गया, लेकिन चिकित्सकों का पदस्थापन नहीं होने के कारण अस्पताल आज तक बंद पड़ा हुआ है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण क्षेत्र का एक मात्र यही अस्पताल है। इस अस्पताल को चालू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को इलाज कराने में बहुत सुविधा होगी। आवेदन में कहा गया है कि आपके (मंत्री) द्वारा बीते 19 फरवरी को मामले को संज्ञान में भी लिया गया था।आपके द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद अस्पताल चालू नहीं हो पाया है।ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने की मांग किया है।