सदर अस्पताल की व्यवस्था देख भड़के मंत्री – सीएस को दी चेतावनी, कहा व्यवस्था में करें सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई
गोड्डा।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था देखकर मंत्री भड़क उठे। उन्होंने सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा होगी कार्रवाई। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल का घूम घूम कर मुआयना किया। दवाखाना एवं ब्लड बैंक भवन भी गए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि दवाओं की सूची नोटिस बोर्ड पर चिपकाएं। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ विधायक प्रदीप यादव एवं दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थे। हालांकि मंत्री के आगमन की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की कमियों को छिपाने की भरपूर कोशिश की थी। अस्पताल की साफ सफाई अच्छे ढंग से की गई थी। बेड पर नए चादर बिछाए गए थे। लेकिन जमीन से जुड़े रहे मंत्री श्री गुप्ता की पारखी निगाहों से कमियां छुप नहीं सकी। अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंत्री ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवडाड़ में स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भी किया।