कामिल की रिपोर्ट बसंतराय । थाना क्षेत्र के जमनीकोला सुंदर नदी पुल के करीब से बुधवार को एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार लकड़ी तस्कर कदमा गांव का रहनेवाला सज्जाद आलम है। थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जमनीकोला सुंदर नदी पुल के पास एक विशाल आम के पेड़ को कई भागों मे कटा हुआ देखा। पूछताछ में उक्त लकड़ी कदमा निवासी सज्जाद आलम का बतलाया गया।जानकारी मिलने के बाद सज्जाद आलम को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जगह से कटे पेड़ के दर्जनों तना को बरामद किया गया। हालांकि आम का पेड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी का बताया जा रहा है, जिसे सज्जाद आलम द्वारा खरीद कर काटा जा रहा था। बताया कि वह लकड़ी तस्करी काम को लंबे समय से करते आ रहे थे। जब्त लकड़ी की कीमत हज़ारों में आंकी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पर्यावरण के साथ छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आरोपी पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कांड संख्या 91/20 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया गया है।