*GODDA NEWS:लक्ष्य के अनुरूप पेंशन करें स्वीकृत – पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश*

लक्ष्य के अनुरूप पेंशन करें स्वीकृत
– पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश

गोड्डा।

बुधवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन योजनाओं की विशेष समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा ऋतुराज, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआईवी/ एड्स पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना को लेकर समीक्षा की गई।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित लाभुकों का भौतिक सत्यापन का कार्य संपन्न हो चुका है। जिसमें लगभग साढे चार हजार लाभुक मृत पाए गए हैं जिसका नाम एनएसएपी पोर्टल से विलोपित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोड्डा जिला में दिव्यांगों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिन दिव्यांग लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है, कैंप लगाकर उनका प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?